Skip to main content

मुंह के छाले और जीभ के छाले।

मुंह के छाले और जीभ के छाले। 


मुलेठी का काढ़ा बनाकर ठंडा कर व छानकर दिन में ३-४ बार गरारा करने से मुंह व जीभ के छाले ठीक हो जाते हैं।

हरे धनिया  का रस मुंह के छालो पर लगाने और सूखे धनिये को पानी में उबालकर उस पानी को छान कर व ठंडा कर उससे गरारे करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।

शहद को पानी में मिलाकर कुल्ला करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।

इलायची चूर्ण को शहद में मिलाकर छालो पर लगाने और लार टपकाने से छाले ठीक हो जाते हैं।

चमेली की पत्तियां चबाने से मुंह के छाले दूर होते हैं।

अमरुद(जामफल) की पत्तियों को उबाल कर कुल्ला करने से गला-जीभ साफ़ होता है और मुंह के छाले ठीक होते हैं।

हल्दी को पानी में डालकर कुछ देर रख दे. इस पानी को छान कर उससे कुल्ले करने से मुंह के छाले नष्ट होते हैं।

मिश्री की डली, इलायची या गोंद की डली को पूरे दिन चूसते रहने से भी छाले ठीक होते हैं।


अक्सर मुँह व जीभ पर छाले तब होते हैं जब पेट खराब होता है अतः ध्यान रखें कि हमेशा पेट साफ रहे


यदि ३, ४ दिनों के बाद भी ठीक नहीं हो रहे तो नजदीकी डॉक्टर सा से संपर्क करे !



Comments

  1. Casino Hotel Rancheria - Mapyro
    Casino Hotel Rancheria is 삼척 출장샵 located in Rancheria 구리 출장안마 and is convenient for tourists from all over the 제주도 출장마사지 world to Rancheria. There is 양산 출장안마 a casino, but 전주 출장샵 it is also a hotel and a casino. Rating: 7/10 · ‎4 votes

    ReplyDelete
  2. For that cause, we ask that you don't send confidential info corresponding to Social Security, credit card, or account numbers to us via an unsecured e-mail. The Problem Gambling Network of Ohio strives to generate consciousness, promote education, and be an advocate 1xbet for quality remedy of downside gamblers within the state of Ohio. There isn't any sector-specific EU laws within the subject of gambling providers.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्वस्थ रहें ,मस्त रहें, व्यस्त रहें

डर लगता है आमाशय .......को डर लगता है जब आप सुबह का नाश्ता नहीं करते हैं। किडनी .........को डर लगता है जब आप 24 घण्टों में 10 गिलास पानी भी नहीं पीते। गाल ब्लेडर .............को डर लगता है जब आप 10 बजे रात तक भी सोते नहीं और सूर्योदय तक उठते नहीं हैं। छोटी आँत ...........को डर लगता है जब आप ठंडा और बासी भोजन खाते हैं। बड़ी आँतों ..........को डर लगता है जब आप तैलीय मसालेदार मांसाहारी भोजन करते हैं। फेफड़ों .........को डर लगता है जब आप सिगरेट और बीड़ी के धुएं, गंदगी और प्रदूषित वातावरण में सांस लेते है। लीवर ........को डर लगता है जब आप भारी तला भोजन, जंक और फ़ास्ट फ़ूड खाते है। हृदय ...........को डर लगता है जब आप ज्यादा नमक और केलोस्ट्रोल वाला भोजन करते है। पैनक्रियाज .........को डर लगता है जब आप स्वाद और फ्री के चक्कर में अधिक मीठा खाते हैं। आँखों .........को डर लगता है जब आप अंधेरे में मोबाइल और कंप्यूटर के स्क्रीन की लाइट में काम करते है। और मस्तिष्क .........को डर लगता है जब आप नकारात्मक चिन्तन करते हैं। आप अपने तन के कलपुर्जों को मत डरायें । ये सभी कलपुर्जे ब

नींद न आना (उपचार)

नींद न आना (उपचार) यदि आपको बहुत देर तक लेटे रहने के बाद भी नींद नहीं आती या नींद की गोलिया लेनी होती हैं  तो आप यह सामान्य तरीके उपयोग कर सकते हैं आपको सात दिनों में असर दिखाई देने लगेगा ! 1. गुनगुने पानी से अपने हाथ पैर धोये। 2. सरसो के तेल की  पकतली पर मालिश करे। 3. पैरो में मोज़े पहने। 4. अपनी पलकों को एक मिनिट तक सतत झपकाए। 5. 100 से लेकर 1  तक गिनती गिने, यानि की उलटी गिनती गिने। 6. सोने से पहले मोबाइल का उपयोग न करे। बहुत आसान स्टेप हैं यदि आपको कोई बीमारी नहीं हैं और आप इस प्रकार से करते हैं तो आपको बढ़िया नींद आएगी, याद रखियेगा दोस्तों यदि हम ठीक से नींद लेते हैं तो हमें बहुत से बीमारिया नहीं होती व हम सभी कार्यो में एक्टिव रहते हैं। दोस्तों  जो भी जानकारी सोशल मीडिया पर हैं उसे एक जगह इकठ्ठा करने का प्रयास मेरे द्वारा किया गया हैं, आप अपने बुद्धि से सोच समझ कर ही इनका उपयोग करे।

दूध+ दालचीनी के अनगिनत फायदे

दूध तो हम में से कई लोग पीते है फिर भी लोगो को शिकायत रहती है कि उन्हें दूध पचता नही है और ना ही शरीर को लगता है।  दालचीनी जिसे हम दैनिक जीवन मे बहुतायत से उपयोग करते है पर इसके कई फायदों से अनजान हैं। दालचीनी को इसके अनोखे गुणों के कारण वंडर स्पाइस भी कहते है। दालचीनी को दूध के साथ मिलाकर पीने से इसके लाभ कई गुना बढ़ जाते है, ये ना केवल आपके शरीर को मजबूत करती है बल्कि सुंदरता भी बढ़ाती है। दालचीनी वाला दूध बनाने के लिए आपको एक ग्लास गर्म दूध में आधा चम्मच दालचीनी अच्छी तरह मिला देना है और इसका गर्म ही सेवन करना है। इस दूध को पीने से आपको कई फायदे होंगे जैसे- ◆आपका ब्लड शुगर  लेवल रेगुलेट रहेगा यानी डाइबिटिज के मरीजो के लिए दालचीनी वाला दूध बहुत बहुत फायदेमंद है। ◆ये स्किन और बालों से सम्बंधित हर समस्या को दूर करता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो बालों और स्किन से जुड़ी रोगाणुओं को नष्ट कर देते हैं। ◆दालचीनी वाले दूध का सेवन करने से गठिया और हड्डियों से जुड़ी समस्याएं होती ही नही हैं। और जिन लोगो को अर्थराइटिस से सम्बंधित समस्या है उन्हें इससे आराम मिलेगा। ◆पढ़ा